हिंदी भाषा , अपनी भाषा
अपनी भाषा प्यारी है
स्नेह सा चमके
मन - मन दमके
हर कंठ लगे फुलवारी है
हिंदी भाषा , अपनी भाषा
अपनी भाषा प्यारी है
प्यार की बोली
हर्ष की डोली
हमने जग में उतारी है
हिंदी भाषा , अपनी भाषा
अपनी भाषा प्यारी है
हिंद की प्यारी
संस्कृत की दुलारी
विद्वानों ने संवारी है
हिंदी भाषा , अपनी भाषा
अपनी भाषा प्यारी है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें