तीरों की संख्या

मंगलवार, जनवरी 04, 2011

जय जवान जय किसान

नेता कहता , मेरा बेटा

प्रधानमन्त्री बनेगा

अभिनेता कहता , मेरा बेटा

अमिताभ बच्चन बनेगा

मेरे गाँव का जोखू किसान कहता

मेरा बेटा पहलवान बनेगा

पहलवान बनके फ़ौज का जवान बनेगा

मै सोच रहा था

क्या ऐसा भी सोच सकता है

एक गरीब इन्सान

भाई वाह

जय जवान , जय किसान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें