तुम्हारे पैर सीधे नहीं हैं
तुम्हारी आँखों से दिखता कुछ नहीं
तुम बहुत बूढ़ी हो चुकी हो
तुम्हारे हाँथ-पैर कटे हुए हैं
फिर भी
तुम सभी भीख नहीं मांगते ?
हाँ ,
हम सभी भीख नहीं मांगते
क्योंकि
हमारे हाँथ-पैर काटे नहीं गए
हमारी आँखे फोड़ी नहीं गयीं
मै बूढ़ी हूँ ,
फिर भी भीख नहीं मांगती
क्यूंकि बेबसी में मै छोड़ी नहीं गयी
असल में
जिन्हें तुम भीख मांगते
देखते हो
वे किसी व्यापारी के
कच्चे माल भर हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें