तीरों की संख्या

मंगलवार, जनवरी 04, 2011

संसद भवन के चूहे

तुम मुहावरे गढ़ते रहे
और उन्होंने लाशें बिछा दीं
फिर अहसास हुआ जब
तब तुम चीखे चिल्लाए
उनके कानों में लगा
किसी मच्छर का भिनभिनाना
थोड़ी सी तकलीफ दी तुमने
वे जानते थे, और तैयार भी थे
आज भी वे तैयार रहते हैं
और तुम
बस संसद भवन के चूहे रह गए
और दूसरों की बोरियां काट रहे हो

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें